रायपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक स्तर के शासकीय विद्यालय के छात्र, एवम छात्राओ, की पर्यावरण जागरूकता का अध्ययन

Authors

  • डा. डिम्पल रेडडी सहायक प्राध्यापक (शिक्षा विभाग) ग्रेसियस कालेज आफ ऐजुकेशन बेलभाठा, अभनपुर, रायपुर, छ.ग.

Abstract

प्रस्तुत शोध अध्ययन में रायपुर जिले के उच्चतर माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की पर्यावरण जागरूकता, का अध्ययन किया गया है। अध्ययन हेतु रायपुर जिले के 30 स्कूल का चयन किया गया है। जिसमे 15 शासकीय विद्यालय 15 आशासकीय स्कूल के 20 -25 विद्यार्थी कुल 1000 विद्यार्थियों का चयन प्रतिदर्श के रूप में किया गया है। प्रस्तुत अध्ययन के आंकड़ो के संकलन के लिए प्रवीण कुमार झा एवं आर पी श्रीवास्तव द्वारा निर्मित मापनी का चयन किया गया है। प्राप्त प्रदतो के विश्लेशण के लिए टी परीक्षण का प्रयोग किया गया एवं निष्कर्ष में पाया गया की उच्चतर माध्यमिक स्तर के शासकीय विद्यालय के छात्र छात्राओं की पर्यावरण जागरूकता,के बीच अंतर नहीं पाया गया ।

Downloads

Published

2021-12-15