कर्पूर चंद कुलिश की दृष्टि में पत्रकारिता तथा विज्ञापन की आचार संहिता

Authors

  • डॉ. जितेन्द्र द्विवेदी भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी है. संप्रति जयपुर में आकाशवणी के राज्य संवाददता के रूप में कार्यरत हैं।

Abstract

कर्पूर चन्द्र कुलिश हिन्दी समाचार समूह राजस्थान पत्रिका के संस्थापक थे। वे प्रख्यात कवि एवं लेखक भी थे। उनका जीवन संघर्षशील रहा और उन्होंने हिन्दी के विकास के लिए सराहनीय कार्य किया। उन्हें भारतीय राज्य राजस्थान में हिन्दी पत्रकारिता के जनक के रूप में भी जाना जाता है। कुलिश वर्ष 1956 तक वो राजस्थान के राजनीतिक और कॉर्पोरेट जुड़ाव वाले एक पत्र से जुड़े हुए एक निराश संवाददाता थे। 1956 में उन्होंने अपने एक दोस्त से 500 रूपये उधार लिए और उनसे उन्होंने पत्रिका समाचार समूह की स्थापना की। 1986 में वो कार्यभार से मुक्त हुए तब तक पत्रिका समूह को राजस्थान का सबसे अग्रणी समाचार पत्र बना चुके थे। आज राजस्थान पत्रिका देश के ख्यात समाचारपत्रों में शुमार है।

Downloads

Published

2021-06-15