मीडिया और साहित्य

Authors

  • डॉ. लिबी चेरियान अध्यापिका, हिंदी विभाग, एम.ए.इंटरनाशनल स्कूल, कोतमंगलम, एरनाकुलम, केरला ।

Abstract

मीडिया और साहित्य मानव जीवन के अनुपक्षेणीय अंग है। साइबर संस्कृति और ई-नेटवर्क की दुनिया में नयी पीढ़ी जी रही है। कोरोणा के ज़रिए यह संस्कृति बढ़ती जा रही है। इसलिए नयी मानव संस्कृति इलक्ट्रोनिक रोबोट कीतरह यांत्रिक मानव संस्कृति बन गयी है। साहित्य भी मीडिया के चंगुल में फँस गया है।

Downloads

Published

2021-06-15