‘योग की साधना पद्धति’ अष्टांग योग मार्ग

लेखक

  • डॉ0 गौरव कुमार मिश्र सहा0 प्राध्यापक, राजनीतिशास्त्र विभाग, शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव, स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बैकुण्ठपुर, जिला- कोरिया (छ.ग.)

सार

कोविड-19 के महामारी के इस दौर में आज पूरा विश्व पीड़ित है। इस दौर में आज हमें फिर से संयमित व अनुशासित जीवन पद्धति की, मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य की आवश्यकता एवं उपादेयता इस संकट से निराकरण में आवश्यक प्रतीत हुई है जिसने इस महामारी में लड़ने में हमें काफी मदद की है। संयमित व स्वस्थ जीवनशैली हेतु महर्षि पतंजलि की अष्टांग योग पद्धति हमेशा से प्रासंगिक है।

##submission.downloads##

प्रकाशित

2021-06-15